utterly butterly वाली अमूल गर्ल के जनक का निधन हो गया

 

अमूल बटर तो खूब खाया होगा पर क्या पता है कि उसमे utterly butterly वाली अमूल गर्ल के जनक कौन है?

आइये जानते है

अमूल गर्ल के जनक सिल्वेस्टर दाकुन्हा थे , उन्होंने अमूल गर्ल को 1960 में डिज़ाइन किया था जिसके बाद अमूल बटर खूब लोकप्रिय हुआ।
उन्होंने दाकुन्हा कम्युनिकेशन की स्थापना की थी।

80 साल की उम्र में सिल्वेस्टर दाकुन्हा का मुंबई में 20 जून को निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके बेटे जयन मेहता ने ट्वीटर पर दिया ।

Leave a Comment

क्या आप भयंकर ACIDITY से परेशान है ?