फेसबुक पर अकाउंट को वेरीफाई कैसे करायें ?

क्या आप जानते है ? अगर आपके फेसबुक पर ब्लू टिक लगा है इसका मतलब आपका अकाउंट वेरिफाइड है।

ध्यान रहे कि अगर आप कोई फेमस पर्सन है तोआपके अकाउंट पर ब्लू टिक होने से आपके नाम पर लोग फेक प्रोफाइल बना कर झूठ नहीं फैला सकेंगे, इससे आप और आपका अकाउंट दोनों सुरक्षित रहेगा।

दूसरी ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप फेसबुक पेज के जरिये अपने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग या ब्रांड का प्रमोशन कर रहे है तो आपके अकाउंट का वेरिफाइड होना बेहद जरुरी है। इससे यूजर का आप और आपके ब्रांड पर भरोसा बढ़ता है ।

पहले ये ब्लू टिक सिर्फ उन्ही लोगो को मिलता था जिनके पर अच्छे खासे Followers होते थे | अब कुछ पैसे देकर ये आसानी से हासिल किया जा सकता है। आइये जानते है इसके तरीके के बारे में :-

Facebook पर ब्लू Tick लेने का तरीका:

STEP  1: सबसे पहले मोबाइल पर अपना फेसबुक खोलिये, आपको प्रोफाइल फोटो के साथ तीन लाइन्स दिखेगी ( निचे दिए गए फोटो को देखिये जिसपर रेड Circle और Arrow के निशान है) उस लिंक को खोलिये।

STEP 2 : अब आपको सेटिंग बटन का ऑप्शन दिखेगा, ( निचे दिए गए फोटो को देखिये जिसपर रेड Circle और Arrow के निशान है) उस लिंक को खोलिये।

STEP 3 : अब आप See More in Account Centre ऑप्शन को खोलिये। ( निचे दिए गए फोटो को देखिये जिसपर रेड Circle और Arrow के निशान है)

STEP 4 : अब पेज को थोड़ा Scroll करेंगे तो Meta Verified का ऑप्शन दिखेगा। इसको खोलिये. ( निचे दिए गए फोटो को देखिये जिसपर रेड Circle और Arrow के निशान है)

STEP 5 : अगले चरण में आपको सब्सक्राइब (Subscribe) का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कीजिये।

STEP 6 : अब यहाँ आपको Pay का ऑप्शन मिलेगा। Rs. 699 का पेमेंट या अन्य डिटेल भर कर, आगे से हर महीने आपके अकाउंट से पैसे कटते रहें उसके किए फेसबुक को अधिकृत करें.
Blue Tick अगले 10 मिनट मे प्राप्त हो जाएगा।

NOTE : ध्यान रहे आप अगर इंस्टा और फेसबुक दोनों पर ब्लू टिक चाहते है तो दोनों के लिए अलग-अलग Pay करना होगा।

(अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें)

 

 

Leave a Comment

क्या आप भयंकर ACIDITY से परेशान है ?